मनोरंजन
19-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म वाराणसी में दर्शकों को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू को एक साथ पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है। एक्ट्रेस प्रियंका के पति और ग्लोबल स्टार निक जोनस ने भी इस फिल्म को लेकर खुशी जताई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “वाराणसी की शानदार टीम को बधाई। मुझे विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के बीच जरूर कमाल करेगी।” पहले लुक में महेश बाबू नंदी पर बैठे हुए, हाथ में त्रिशूल थामे दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास घना जंगल, जंगली जानवर और रहस्यमयी गुफा का दृश्य फिल्म के पौराणिक और भव्य सेटअप की झलक देता है। फैंस का कहना है कि यह राजामौली के करियर में एक और ऐतिहासिक और पौराणिक महागाथा साबित हो सकती है। फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा का दमदार किरदार भी चर्चा में है। हाल ही में जारी प्रियंका के पहले लुक में वह पीली साड़ी में बंदूक हाथ में लिए नज़र आईं, जो संकेत देता है कि उनका किरदार फिल्म में बेहद मजबूत और रहस्यमय होगा। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, जो कहानी को और अधिक रोचक बना रहा है। गौरतलब है कि मेकर्स ने शुरुआत में फिल्म का शीर्षक छिपा कर उत्सुकता बढ़ाई थी। टीज़र लॉन्च इवेंट में रविवार को आधिकारिक तौर पर फिल्म का नाम वाराणसी घोषित किया गया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी चर्चाएं और भी तेज़ हो गई हैं। इस बीच, निक जोनस ने भी फिल्म के पोस्टर साझा कर इसे लेकर उत्साह जताया। निक एक मशहूर गायक, सॉन्ग राइटर और अभिनेता हैं। संगीत से उनका लगाव बचपन से रहा है। उन्होंने केवल सात साल की उम्र में ‘जॉय टू द वर्ल्ड’ नाम का गाना लिखा था, जिसके साथ उनके करियर की शुरुआत हुई। सुदामा/ईएमएस 19 नवंबर 2025