क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


-वरिष्ठ नागरिकों को संवैधानिक अधिकारो, सुरक्षा कानूनों की दी जानकारी कोरबा (ईएमएस) माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम-2007 के संबंध में सियान सदन कोरबा में जाकरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को उनके संवैधानिक, अधिकारो, सुरक्षा कानूनों पर विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठजनों ने न्यायाधीशों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। 1-श्री जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश, 2-श्रीमती गरिमा शर्मा, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, 03-सुश्री डाॅली ध्रुव, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, 04-श्रीमती सोनी तिवारी, प्रथम अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, 5-सुश्री कुमुदनी गर्ग न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोरबा, 6-सुश्री त्राप्ति- तृतीय व्यवहार न्यायिक न्यायाधीश, कनिष्ठ श्रेणी, कोरबा, 7-सुश्री ग्रसी - प्रथम अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ श्रेणी कोरबा सम्मिलित हुए। श्री जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में बताया कि डिजीटल गिरफ्तारी एक धोखाधडी अपराध है। जिसमें कानून तोडने का झूठा आरोप लगाया जाता है जो खुद को सीमा शुल्क आयकर विभाग या केन्द्रीय जाॅच अधिकारी बताते है। उसके नाम पर रिहा करने फिरोैती की मांग कर पैसा ऐठने की कोशिश करते है। डिजीटल एरेस्ट तोडने के संबंध में बच्चों के नाम पर झूठी धमकियाॅ दी जाती है बेटे ने गलती कर दी है, पैसे दे नही तो........., पीछे से रोने-चिखने की आवाज सुनाई जाती है। इस प्रकार की घटनाये फ्रांड होती है इनसे बचना है। मुख्य उद्देश्य वरिष्ठजनों अभिभावकों को समर्थन करने वाली व्यवस्था की रचना जिसमें एक विशेष अधिकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर भरण-पोषण के अधिकार को सुलभता और शीघ्रता से प्राप्त कर सकें। डिजीटल फ्रांड में आधार विवरण में ओटीपी बताने से बैंक खाते से पैसे गयाब हो जाते है। श्रीमती गरिमा शर्मा, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में जागरूकता और सम्मान का संदेश देकर वृद्धजनों जो समाज एवं परिवार के रीढ़ रहे जीवन शैली में बदलते परिवेश, कभी समाज से दूर महसूस करने लगते हैं सम्मान पूर्ण शब्दों में कहा की आप हमारे परिवार और समाज की नींव है, जहाॅ आज हम खड़े है, वहाॅ तक पहॅुचने में आपकी मेहनत संघर्ष की अनमोल भूमिका रही है। आप हमारे आंगन की वह छाया है, जिनकी बिना जीवन की धूप मे आगे बढ़ पाना संभव नहीं है। मनोवैज्ञानिक सामाजिक और सुरक्षा संबंधी पहलूओं को सरल भाषा में समझाया। वरिष्ठजनों को जागरूक करना एवं उन्हें समझाना बताया आपके साथ धोखा हो रहा है या अनियमित घट रही है तो आप अकेले नहीं, हम आपके साथ हैं। आनलाईन फ्राड से बचने धोखा धडियों का उल्लेख किया जिसका शिकार वरिष्ठजन होते है जैसे काल आता कि आपकी पेंशन रोक दी जायेगी। वरिष्ठजनोे के साथ किसी भी प्रकार की आर्थिक सामजिक, भावनात्मक या कानूनी परेशानी होने पर नालसा हेल्फ लाईन नम्बर-14567 पर संपर्क करने से समस्या सुनकर तत्काल सहायता सलाह और आवश्यकता पडने पर लोकेशन ट्रेश कर मदद प्रदान करता है। सचिव कु. डिंपल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा कानूनी सहयोग प्रदान करने वरिष्ठजनो को भरोसा दिलाया। आशुतोष पाण्डेय आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, रामेश्वर कंवर, सुमित गुप्ता, अविनाश जायसवाल तथा अंजुला अनंत की संयुक्त टीम ने वरिष्ठजनों की आयोजित कार्यक्रम में सेवा भावना से सहयोग किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के अलावा वरिष्ठजन पैरालीगल वाॅलेटियर्स रमाकांत दूबे, गोपाल चन्द्रा, सतीश यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।