भोपाल (ईएमएस) । पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( कानून व्यवस्था) महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन 02 एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 के निर्देशानुसार श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त मनीष भारद्वाज (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में दिनांक 18/11/25 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बोर्ड ऑफिस चौराहा सारनाथ कॉम्पलेक्स में मामा चेम्बर्स एवं ए. एम इंटर प्राईजेस उपयोग हो चूके चिपकाने वाले स्टाम्प की बिक्री करते है कि सूचना पर थाना एमपी नगर के उनि शिवेन्द्र पाठक हमराह स्टाफ प्रआर, धर्मेन्द्र बघेल व आर. विश्वनाथ गुर्जर के ए. एम इंटर प्राईजेस सारनाथ कॉम्पलेक्स पहुँचे जहाँ दुकान पर बैठा प्रीतम प्रजापति मिला जो दुकान में उपयोग हो चूके चिपकाने वाले स्टाम्प, सुषमा साहू स्टाम्प वेंडर के स्टाम्प पेपर्स जिस पर नौटरी एडवोकेट हैमेन्द्र तिवारी एवं नौटरी एडवोकेट पवन प्रकाश शर्मा के कोरे स्टाम्प पेपर्स, हरे पेपर्स एवं सफेद पेपर्स पर हस्ताक्षर है एवं नौटरी की सील, स्टाम्प रजिस्टर प्राप्त हुए जो जिसको जप्न किया गया है एवं पूछताछ पर प्रीतम प्रजापति ने बताया कि सारनाथ कॉम्पलेक्स स्थित ए. एम इंटरप्राईजेस के दुकान मालिक आकाश साहू व विकास साहू है जो स्टाम्प खरीदने व बेचने का काम करते है स्टाम्प वेंडर सुषमा साहू है एवं दुकान पर नौटरी करने वाले एडवोकेट्स हैमेन्द्र तिवारी एवं पवन प्रकाश शर्मा है जो स्टाम्प वेंडर सुषमा साहू के कोरे स्टाम्प पेपर्स, हरे पैपर्स एवं सफेद पेपर्स पर नौटरी एडवोकेट्स हैमेन्द्र तिवारी एवं पवन प्रकाश शर्मा हस्ताक्षर कर देते है दुकान पर उपयोग हो चूके चिपकाने वाले स्टाम्पस को दुकान के मालिक आकाश साहू व विकास साहू दुकान में रखकर बेचते है चिपकाने वाले स्टाम्पस को कुटरचित कर उपयोग हो चूके स्टाम्प को बेचते है तथा शासन को राजस्व दिये बिना स्टाम्प बेचकर आर्थिक लाभ लेते है दुकान के बगल में मामा उर्फ गणेश प्रसाद लोंगरे की मामा चेम्बर्स के नाम से दुकान है जिसके दुकान पर उसका लड़का रोहित लोंगरे एवं नरेश सहरिया काम करते है जो उपयोग हो चुके चिपकाने वाले स्टाम्पस एवं स्टाम्पस पैपर को गलत तरीके से बेचते है हमारी दुकान पर आरिफ अफजल आता रहता है, जो 10 नंबर के पास रहता है जो उपयोग हो चूके चिपकाने वाले स्टाम्पस को एवं स्टाम्पस पेपर्स की फोटो कापी करके कुटरचित कर नकली को असली के रुप में प्रयोग करके बेचता है हमारी एक दुकान पुरानी विधानसभा के सामने है बाद प्रीतम प्रजापति को साथ लेकर उसके दुकान के बगल में मामा उर्फ गणेश प्रसाद लोंगरे की मामा चेम्बर्स की दुकान पर पहुँचा जो दुकान पर ताला लगा मिला जो दुकान के बाहर मामा की दुकान पर काम करने वाला व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम नरेश शहरिया बताया जिसने पूछताछ पर बताया कि पिछले एक साल से सारनाथ कॉम्पलेक्स स्थित मामा चेम्बर्स में काम करता हूँ। दुकान के मालिक एवं स्टाम्प वेंडर मामा उर्फ गणेश लोंगरे है जो स्टाम्प खरीदने व बेचने का काम करते है एवं उनका लड़का रोहित लोंगरे भी दुकान पर काम करता है हम तीनों मिलकर दुकान के मालिक एवं स्टाम्प वेंडर मामा उर्फ गणेश लोंगरे के कहने पर उपयोग हो चूके चिपकाने वाले स्टाम्प ग्राहकों को बेचते है चिपकाने वाले स्टाम्पस को कुटरचित कर उपयोग हो चूके स्टाम्प को बेचते है तथा शासन को राजस्व दिये बिना स्टाम्प बेचकर आर्थिक लाभ लेते है बाद ए.एम इंटरप्राईजेस पुरानी विधानसभा के पास पहुँचे जहाँ पर दुकान पर उपस्थित व्यक्ति से नाम पुछने पर अपना नाम जतीन साहू बताया दुकान में उपयोग हो चूके चिपकाने वाले स्टाम्प, सुषमा साहू स्टाम्प वेंडर के स्टाम्प पेपर्स जिस पर नौटरी एडवोकेट हैमेन्द्र तिवारी एवं नौटरी एडवोकेट पवन प्रकाश शर्मा के कोरे के स्टाम्प पेपर, हरे पेपर्स एवं सफेद पेपर्स पर हस्ताक्षर है एवं नौटरी की सील, स्टाम्प रजिस्टर प्राप्त हुए । जुनेद/19नवंबर2025