क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर शराब पीकर घर लौट रहे युवक को पर दो बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी उसे गंभीर रुप से घायल कर मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। पुलिस के मुताबिक अटल अय्यूब नगर में रहने वाला आकाश मालवीय मेहनत-मजदूरी का काम करता है। बीती रात करीब 8 बजे वह कलारी से शराब पीकर पैदल घर लौट रहा था। रास्तें में आरोपी गंगा ठाकुर और सोनू ने उसे पकड़ लिया और पुरानी रजिंश को लेकर गाली गलौच करने लगे। पीड़ित ने जब उनका विरोध कयिा तब दोनो नेउसके साथ मारपीट करते हुए चाकू निकालकर घातक वार कर घायल कर दिया और फरार हो गए। बाद में उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुचांया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 19 नवंबर