क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस) । एक सप्ताह पूर्व लालबाग रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मौत होने का मामला गरमाता जा रहा है परिजन निरंतर शिकायतें कर रहे हैं इस मामले में जहां नेपानगर विधायक मंजू दादू कलेक्टर से मिलकर मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध कर चुकी है वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और कलेक्टर से मुलाकात कर कहा है कि निजी अस्पतालों के संचालन में होने वाली लापरवाही पर तुरंत अंकुश लगाया जाए आए दिन निजी अस्पतालों से ऐसी समाचार मिलते रहे हैं कि इलाज के दौरान प्रसुताओं व अन्य मामले में महिलाओं की मौत हो रही है सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि निजी अस्पतालों में इस परिवार की लापरवाही ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि कलेक्टर इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करेंगे सांसद और विधायक के इस प्रकार गंभीर होने पर अब यह उम्मीद जगी है कि जिले के शासकीय अस्पताल में भी इस प्रकार की अनेकों घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है सांसद और विधायक इन मामलों पर भी संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेंगे! आबिद अहमद/19नवंबर2025