भोपाल (ईएमएस)। रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के चलते भोपाल मंडल की कई ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है या आंशिक रुप से निरस्त कर दी गई है। जयपुर स्टेशन के बड़े री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का असर अब ट्रेनों के आवागमन पर भी दिखाई देने लगा है। स्टेशन यार्ड में एयर कंकॉर्स निर्माण के चलते रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से आंशिक निरस्त करने और कुछ के मार्ग बदलने का फैसला किया है। इससे आने वाले दिनों में हजारों यात्रियों की यात्रा योजना प्रभावित होने वाली है। जयपुर रेलवे स्टेशन के बड़े पुनर्विकास कार्य का सीधा असर अब भोपाल मंडल से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों पर दिखने लगा है। एयर कंकॉर्स निर्माण के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई महत्वपूर्ण रेलसेवाओं को अस्थायी रूप से आंशिक निरस्त किया है, जबकि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। यात्री सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव तय अवधि तक लागू रहेंगे। रेलवे द्वारा आंशिक रुप से निरस्त की गई रेलसेवाएं इस प्रकार है- 12720 हैदराबाद-जयपुर (24 नवंबर): अब अजमेर तक चलेगी। 12719 जयपुर-हैदराबाद (26 नवंबर): अजमेर से शुरू होगी (जयपुर–अजमेर के बीच निरस्त)। 12968 जयपुर-चेन्नई (23 नवंबर): दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी। 07019 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (23, 30 नवंबर व 7 दिसंबर): अजमेर से शुरू होगी। 07020 हैदराबाद-जयपुर (21, 28 नवंबर व 5 दिसंबर): अजमेर तक संचालित होगी। 12181 जबलपुर-अजमेर (21 नवंबर–8 दिसंबर): केवल सवाई माधोपुर तक जाएगी। 12182 अजमेर-जबलपुर (22 नवंबर–9 दिसंबर): सवाई माधोपुर से चलेगी। पुनर्विकास कार्य से बचते हुए तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा—18207 दुर्ग-अजमेर (8 दिसंबर): कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर। 18213 दुर्ग-अजमेर (23 नवंबर, 7 दिसंबर): कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर। 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (27 नवंबर): सोगरिया-गुडला-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर चलाई जाएगी। सुदामा नरवरे/19 नवंबर 2025