क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-चांपा मार्ग में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बंधवाभाठा में स्थित तालाब में घर से लापता हुए एक वृद्ध का शव मिला हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बंधवाभाठा में स्थित तालाब में सुबह निस्तार के लिए पहुंचे ग्रामीणों को पानी में एक व्यक्ति की लाश नजर आई। उक्त जानकारी ग्राम में देने पर हड़कंप मच गया। लोग घरों से निकलकर तालाब के पास पहुंचे। उरगा थाना में सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शव को बाहर निकाला गया, मृतक की शिनाख्त डोंगरीभांठा निवासी 85 वर्षीय पंचराम के रूप में की गयी। परिजन के अनुसार उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वे परिवार को घर से बिना बताए कहीं निकलकर लापता हो गए थे। परिजन वृद्ध की पतासाजी कर रहे थे और उरगा थाना में भी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मान जांच कर रही है।