-दहशत के मारे ग्राहक जान बचाकर भागे -- घटना सीसीटीवी में क़ैद -दो संदेही हिरासत में भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के मिसरोद इलाके में सोमवार देर रात 20 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने मैजिक स्पॉट कैफे में हमला बोल दिया। मुंह पर कपड़ा और गमछा बांधे ये बदमाश तलवार और डंडों से लैस होकर कैफे के अंदर घुसे और काउंटर, ग्लास, फर्नीचर, डिस्प्ले और मशीनों पर ताबड़तोड़ वार कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया गया है, की कैफे के कर्मचारियों से भी बदमाशों ने मारपीट की। इस दौरान कैफे में कई ग्राहक थे, बदमाशों का उत्पात देखकर उनमें दहशत फैल गई और वह सभी अपनी जान बचाकर बाहर भाग गए। यह पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। वीडियो में बदमाश लगातार तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। मैजिक स्पॉट कैफे हाल ही में खोला गया था। कैफे मालिक ने हमले के बाद मिसरोद थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसमें नामजद योगी, निखिल, अभिषेक समेत कई अन्य अज्ञात आरोपी शामिल हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। पूरे मामले में शुरुआती जांच के आधार पर अधिकारियो का कहना है, कि यह घटना लूट के इरादे से नही बल्कि किसी आपसी रंजिश को लेकर की गई है। और कैफे संचालक सक्षम गिरी भी हमले का कोई ठोस कारण पुलिस को नहीं बता पाए हैं। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों मिसरोद, कटारा हिल्स और बागसेवनिया की संयुक्त टीमें बनाकर जांच की जा रही है। और जिन संदेहियों के नाम लिखवाए गए हैं, उनमें से दो को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। अफसरों का कहना है, कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही घटना का सही कारण साफ हो सकेगा। जुनेद 19 नवंबर