कांकेर(ईएमएस)। जिले के कच्चे चौकी अंतर्गत परिवहन संघ कार्यालय के सामने नाले के पास एक बोलेरो और बस की टक्कर में चार लोग तथा एक बाइक सवार घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब बोलेरो बस को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे सामने से आ रहा एक बाइक सवार भी दुर्घटना की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार अंतागढ़ से भावना रामटेके को इलाज के लिए परिजन बोलेरो से दुर्ग ले जा रहे थे। कच्चे क्षेत्र में बोलेरो चालक ने सामने चल रही बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान बस ने टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो आगे जाकर अनियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा हो गया। टक्कर में बोलेरो सवार पूनम खापर्डे, भावना गजभिए, चालक संतोष और महिमा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में शामिल बाइक सवार भी घायल हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को डौंडी अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।