क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)।राजधानी के कमला नगर थाना इलाके में साल 2014 में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने दोषी क़रार देते हुए 4 साल के कठोर कारावास की सजा से दंडित किए जाने का फैसला सुनाया है। यह निर्णय अपर सत्र न्यायाधीश संजय कुमार शाही की कोर्ट ने दिया है। इस मामले में चार आरोपी शामिल है, जिनमें से दो को पूर्व में सजा सुनाई जा चुकी है। सुनवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया था, वही एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त 2014 की रात करीब 11:30 बजे थाना कमला नगर के पुलिसकर्मी बदमाश दीपक भोई (20) को पकड़ने के लिए आराधना नगर कोटरा सुल्तानाबाद गए थे। पुलिस कर्मियों को देखते ही आरोपियों ने लाठी,डंडे और तलवार से उन पर हमला कर दिया। घटना में पुलिसकर्मी रविकांत डेहरिया और ऋषिकेश को गंभीर चोटे आई थी। कमला नगर पुलिस में घायल पुलिस कर्मी की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ धारा 148, 149, 307 और 333 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया था। कोर्ट ने आरोपी दीपक भोई को 4 साल के कठोर कारावास सहित 3 हज़ार के जुर्माने से भी दंडित किया है। जुनेद / 19 नवंबर