- 1 साल छात्रावास में रही लौटने पर पिता फिर करने लगा परेशान भोपाल(ईएमएस)। कोलार थाना पुलिस ने 19 साल की युवती की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ अश्लील छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। युवती का आरोप है, कि आरोपी पिता बीते करीब आठ साल से उसके साथ अलील हरकते कर रहा है। बीते साल उसने महिला थाने में भी पिता के खिलाफ शिकायत की थी। महिला थाना पुलिस ने उसकी काऊसिलिंग कराई लेकिन प्रकरण दर्ज नहीं किया था। बाद में पिता की बढ़ती हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने कोलार थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही 19 साल की युवती इलाके में रहती है। उसकी छोटी बहन 12 साल की है। अपनी शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि जब वह 11-12 साल की थी, तभी से उसके पिता उसके साथ अशलील हरकते करते आ रहे थे। दो साल पहले उसकी मां का देहांत होने के बाद पिता की हरकतें बढ़ गई और वह गलत तरीके से उसके शरीर को छूने के साथ ही अश्लील बाते करने लगे। पिता की शिकायत उसने बीते साल महिला थाने में की। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद युवती को छात्रावास में रखवा दिया। एक साल बाद घर आई और बहन के साथ रहने लगी। जानकारी लगने पर पिता फिर परेशान करने लगा। वो कहता है कि यदि मेरी बाते मानोगी तो में तुम्हे खर्च के पैसे दूंगा। तंग आकर बेटी कोलार थाने पहुंची और मामला दर्ज करा दिया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 19 नवंबर