धारदार हथियार लेकर पहुंचे, कार सहित दो पहिया वाहनो में की तोड़फोड़ भोपाल(ईएमएस)। शहर के गांधीनगर थाना इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दो वाहनो से आये करीब पॉच बदमाशों ने गोंडीपुरा जेल रोड स्थित राजा भोज परिसर में जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार करीब रात 2 बजे हथियारो से लैस बदमाश परिसर में घुसे और वहां खड़ी कार सहित दो अन्य दो पहिया वाहनो में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशेा की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए है। इन फुटेज में दो बदमाश हाथ में चाकू लिये भी नजर आ रहे हैं। घटना में पुलिस का कहना है कि आरोपी बुलेट बाइक पर सवार होकर आए थे। वीडियो ने बदमाशो द्वारा लगातार “बलेनो बलेनो” चिल्लाने की आवाज आ रही है। अनुमान है कि निजी रजिंश के चलते उनके निशाने पर बलेनो कार थी, लेकिन जानकारी न होने के चलते उन्होंने सामने खड़ी अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ किये जाने वाले वाहनो में महेश ठाकुर की कार भी शामिल है। पीड़ितो का कहना है कि उनकी किसी से कोई रजिंश नहीं है, ऐसे में बदमाशों ने हमला क्यो किया यह उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है। आरोपी अज्ञात हैं, और जो थोड़ी देर में ही तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आवाजे आने पर रहवासी बाहर आये लेकिन तब तक बदमाश वहॉ से जा चुके थे। क्षतिग्रस्त गाड़ियो को देखने के बाद पीड़िता ने पास लगे कैमरे चैक किये जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस का कहना है की रात करीब 2 बजे छह अज्ञात आरोपियो ने गाड़ियों के कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाया और चाकू लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित पक्ष से मिली सूचना पर फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही उनकी जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 19 नवंबर