क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के बावड़िया कलां इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक कार से 3 लाख 56 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की है। बुधवार सुबह की गई कार्यवाही के दौरान मौका पाकर एक युवक कार छोड़कर मौके से भाग गया। आबकारी अफसरो ने बताया कि बावड़िया कलां स्थित आकृति रिट्रीट कॉलोनी क्षेत्र में एक कार से 306 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। टीम ने कॉलोनी के पास घेराबंदी करते हुए एक कार को रोका। इसी दौरान चालक फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 34 कार्टूनों में करीब 306 लीटर शराब भरी मिली। टीम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओ में मामला दर्ज कर कार और शराब को जप्त कर लिया। वाहन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास किये जा रहे है, जिससे पूछताछ के बाद ही आगे का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 19 नवंबर