क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


- अनजान लोगों से निजी फोटो वीडियो शेयर न करें, संदिग्ध लिंक या ऐप डाउनलोड न करें - सायबर क्राइम ने जारी की एडवायजरी भोपाल(ईएमएस)। साइबर क्राइम, पुलिस कमिश्नरेट भोपाल द्वारा सैक्सटॉर्शन स्कैम से बचने और आमजन को जागरुक करने के लिये एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में बताया गया है की सैक्टॉर्शन ऑनलाइन यौन शोषण का एक रूप है, जिसमें कोई व्यक्ति आपकी निजी, अंतरंग या आपत्तिजनक फोटो-वीडियो हासिल कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर आपसे अपनी माँगें पूरी करवाता है। इन माँगों में अधिक अश्लील सामग्री भेजना, पैसे देना या कोई और काम करना शामिल हो सकता है। * ब्लेकमेलर परिचित भी हो सकता है और अनजान भी इस तरह के मामलो में यौन सामग्री के आधार पर ब्लैकमेल किया जाता है, और अपराधी आपकी जान-पहचान वाला या अनजान भी हो सकता है। आरोपी अक्सर धमकी देते हैं, कि वह आपकी फोटो वीडियो परिवार, दोस्तों या सोशल मीडिया पर डाल कर उसे वायरल कर देंगे। जो यह एक गंभीर अपराध है। * सैक्सटॉर्शन कैसे होता है एडवायजरी में बताया गया है कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप या ईमेल के जरिये संपर्क किया जाता है। बाद में वीडियो कॉल पर रिकॉर्डिंग करके ब्लैकमेल किया जाता है। इसके लिये नकली प्रोफाइल बनाकर भरोसा जीतने की कोशिश की जाती है। और आरोपी अक्सर जल्दी पैसे भेजने का दबाव डालते हैं। * इस तरह बचा जा सकता है इस तरह की घटनाओ से बचने के लिये अनजान लोगों से निजी फोटो-वीडियो साझा न करें। और सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिग्स मजबूत रखें, कोई भी संदिग्ध लिंक या ऐप डाउनलोड न करें। इसके साथ ही ब्लैकमेल होने की स्थिति में भी पैसे न भेजें। * क्यो खतरनाक है सैक्सटॉर्शन स्कैम, लेकिन सर्तकता से बच सकते है ऐसे मामलो में पीड़ित व्यक्ति समाज में अपनी और परिवार की बदनामी होने के विचारो से बुरी तरह मानसिक तनाव में आ जाता है, और आर्थिक नुकसान भी झेलता है। एक बार पैसे भेजने पर अपराधी बार-बार पैसे की मांग सकते हैं। कई मामलों में पीड़ित शर्म या डर की वजह से आत्महत्या तक कर लेते हैं। एडवायजरी में बताया गया है कि यदि आप या आपका कोई जानकार इसका शिकार है, तो सबसे पहले अपराधी से बातचीत तुरंत बंद करें। स्केम से सबंधित सारे सबूत जैसै स्क्रीनशॉट, कॉल रिकार्डिंग या चैट आदि सुरक्षित रखे। फौरन ही स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट करें। इस तरह की घटना होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 या राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें अथवा वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं। जुनेद / 19 नवंबर