क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


रायगढ़(ईएमएस)। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरपाली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी बेटी पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, एफएसएल टीम और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि खैरपाली निवासी रत्थूराम पटैल (70) के घर उनके पड़ोसी भीखम पटैल (25) ने अचानक धावा बोला और पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में रत्थूराम और उनकी बेटी खीरबाई (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी फोटो बाई (80) गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक के पुत्र रमेश पटैल ने बताया कि आरोपी रायपुर में मजदूरी करता था और कुछ दिनों से गांव में अपने नाना के यहां रह रहा था। उसने पहले भी गुस्से में पड़ोसियों से झगड़ा करने की आदत दिखाई थी। मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे बिना किसी विवाद के उसने अचानक यह हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी भीखम पटैल के खिलाफ अपराध क्रमांक 585/25 धारा 103(1), 117(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। मर्ग पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट का पत्थर और उसके पहने हुए कपड़े (शर्ट और जींस) जब्त किए गए। सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।