क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एक सनसनीखेज मामले में नारकोटिक्स टीम ने विदेशी महिला को 31.85 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा। बरामद माल की कीमत 15 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना इन्दौर के सबसे संवेदनशील इलाके रेसिडेंसी एरिया की है। महिला का नाम लिंडा ओडियो उम्र पच्चीस साल निवासी वेस्ट अफ्रीका है। प्राप्त जानकारी अनुसार एरिया स्थित साईं मंदिर के पीछे पानी की टंकी के पास यह विदेशी महिला कोकीन की सप्लाई करने पहुंची थी। जहां से नारकोटिक विभाग की टीम ने इसे घेराबंदी कर पकड़ा। डीआईजी नारकोटिक्स महेश चंद्र जैन के अनुसार जांच में सामने आया कि लिंडा ओडियो नालासोपारा, मुंबई में रह रही थी तथा 2024–2025 में जारी हुए स्टूडेंट वीज़ा पर भारत आई थी। इसने पढ़ाई के नाम पर वीज़ा लिया और यहां आकर कोकीन सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया। नारकोटिक विभाग अब इसके सम्पर्क की जानकारी निकाल यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इस विदेशी सप्लायर को कोकीन किसे देनी थी और इसका नेटवर्क कितने शहरों तक फैला हुआ है वहीं इसके नालासोपारा के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है। लिंडा के पास से कोकिन के अलावा एक एप्पल मोबाइल फोन भी टीम ने जब्त कर  फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि फोन से कई बड़े कांटेक्ट्स, चैट और पेमेंट डील सामने आ सकती हैं जो इस रैकेट की असली कहानी बताएंगे। मामले में बताया जा रहा है कि मुखबिर सूचना के बाद कार्रवाई शाम 17:30 से 19:50 के बीच की गई और महिला की गिरफ्तारी के बाद एफआईआर 22:26 बजे दर्ज हुई। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक राधा जामोद ने किया। टीम में निरीक्षक हरीश सोलंकी, उपनिरीक्षक सीमा मिमरोट, आरक्षक ओमप्रकाश राठौर, प्रदीप पाल, रजनीश पांडे, रवि कदम, और महिला आरक्षक स्मिता राठौर, नेहा तिवारी शामिल थे। आनन्द पुरोहित/ 19 नवंबर 2025