कोरबा (ईएमएस) भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी तथा डायमंड जुबली जम्बूरी में सम्मिलित होने के लिए कोरबा जिले से 26 सदस्यीय दल रवाना हुआ है। 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ, उत्तरप्रदेश में 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी तथा डायमंड जुबली जम्बूरी को आयोजन हो रहा है। जम्बूरी में देश- विदेश से स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स की भागीदारी होगी। इस वृहद आयोजन में कोरबा जिले से 26 सदस्यीय दल सम्मिलित होगा। लखनऊ जाने से पूर्व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा के मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू के दिशा-निर्देश पर जम्बूरी पूर्वाभ्यास शिविर का आयोजन 18 से 21 नवंबर तक किया गया है। पूर्वाभ्यास शिविर झांकी, अभनपुर स्थित राज्य प्रशिक्षण शिविर में आयोजित हो रहा है। जिले के दल में गाइड याशिका साहू, इप्शिता सिंह, रिया चंद्रा, एस. देवी, झील मांझी, साक्षी, श्रृति देवांगन, निमिशा, रागनी कुर्रे, दीप्ति पटेल, अदिती सिंह, सरस्वती ध्रुव, स्काउट अनुराग, प्रभात, प्रिंस कंवर, अमित साव, पंकज कुमार जांगड़े, विद्याभूषण महंत, नीरज पटेल सहित प्रभारी के रूप भूपेन्द्र वर्मा, गनेशी सोनकर शामिल हो रहे हैं। सर्विस रोवर, रेंजर के रूप में पप्पू चन्द्रा, चेतन देवांगन, पलक पटेल, सुप्रिया साहू द्वारा सेवाएं दी जाएंगी। राज्य स्टॉफ में एएलटी लीडर एसआर अमित को सम्मिलित किया गया है। जम्बूरी के पूर्वाभ्यास शिविर में जिला संगठन आयुक्त (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी द्वारा राज्य के दल को मार्च पास्ट के लिए तैयार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ का दल एक साथ 21 नवम्बर को लखनऊ के लिए रवाना होगा। जिले के दल को रेलवे स्टेशन पर जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल, रोवर लीडर राजीव साहू द्वारा रवानगी दी गई। 19 नवंबर / मित्तल