क्षेत्रीय
19-Nov-2025
...


-कई जरूरी फाइलें जलकर राख — मचा हड़कंप आरटीओ ऑफिस में भीषण आग! शॉर्ट-सर्किट की आशंका, कई दस्तावेज नष्ट सागर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के आरटीओ कार्यालय से बुधवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई, जहां रजिस्ट्री विभाग में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में धुआं पूरा विभाग भर गया और कई महत्वपूर्ण फाइलें व दस्तावेज जलकर राख हो गए। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक धुआं उठता देख कर्मचारियों ने तुरंत परिवहन विभाग और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों ने बताया कि अंदर धुआं इतना घना था कि खिड़की तोड़कर पानी का तेज प्रेशर डालकर आग बुझानी पड़ी। परिवहन अधिकारी ने बताया कि आग के सटीक कारणों की जांच जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षतिग्रस्त फाइलों का मूल्यांकन किया जा रहा है, हालांकि राहत की बात यह है कि सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर पहले से सुरक्षित मौजूद हैं। घटना के बाद पुलिस व परिवहन विभाग ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की है। आग सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता और उनकी स्थिति को लेकर भी सवाल उठे हैं। फिलहाल पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। निखिल सोधिया/ईएमएस/19/11/2025