क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


(कोरबा) जैन पब्लिक स्कूल के 4 छात्रों का हुआ चयन कोरबा (ईएमएस) रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में जैन पब्लिक स्कूल के 4 छात्रों का चयन हुआ है। जिले के विभिन्न स्कूलों से 32 छात्रों ने कराते चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने रायपुर रवाना हुए हैं। कराते चैम्पियनशिप के सब जूनियर स्पर्धा में जैन पब्लिक स्कूल के एमडी फरहान रजा, अंश चंद्रा, समर्थ अग्रवाल, अरनव यादव का चयन हुआ है। कोच व्यायाम शिक्षक अजीत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिभागी दमखम दिखाएंगे। जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य स्मिता वी. नायर, सीओओ सिद्धार्थ राजवाड़े ने चयनित छात्रों से बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।