क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर की टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे सराहनीय कार्यवाही करते हुए “आपरेशन मुस्कान” के तहत खनियाधाना शिवपुरी से गुमशुदा नाबालिक बालक को 14 साल बाद दस्तयाब कर लिया। थाना प्रभारी डीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिन पुलिस टीम को सूचना मिली की एक बालक जो इन्द्रा नगर में बाहर से भाग कर आया है, और मजदूरी कर रहा है। सूचना मिकने पर टीला पुलिस व खनियाधाना शिवपुरी की सयुंक्त टीम गुमशुदा बालक की तलाश मे पहुची और इन्द्रा नगर सूबेदार कालोनी में जाकर उससे पूछताछ की। उसने अपना नाम शाहिल अली उर्फ परवेज पुत्र करामत खान उर्फ बबलू हुसैन (21) निवासी ग्राम खनियाधाना जिला शिवपुरी बताया। शाहिल ने आगे बताया कि 9 जनवरी 2012 को वो घर से बिना बताये ट्रेन मे बैठकर ललितपुर उत्तरप्रदेश चला गया और वही रहने लगा था। उसके बाद लगभग दो साल पहले वो ट्रेन से भोपाल आया और टीलाजमालपुरा मे रहकर मजदूरी करने लगा। उसके किसी रिश्तेदार ने उसे देखकर थाना टीला व शिवपुरी पुलिस को सूचना दी। भोपाल और शिवपुरी की सयुंक्त टीम ने बालक को दस्तयाब करते हुए उनके परिजन को सुपूर्द किया। 14 बाद गुमशुदा बेटे को पाकर उसके परिजनों व रिश्तेदारों मे खुशी का महौल छा गया। परिवार वालो ने पुलिस कार्रवाई की जमकर प्रशंसा करते हुए बहुत-बहुत आभार जताया। जुनेद / 20 नवंबर