CEO ने किया अलर्ट रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसी बीच साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका ईजाद कर लिया है। SIR फॉर्म भरवाने के नाम पर ठग मोबाइल नंबर और OTP की जानकारी लेकर नागरिकों के बैंक खातों पर हाथ साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) ने इस नई ठगी को गंभीर बताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। कार्यालय की ओर से साफ कहा गया है कि SIR फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर देना पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में OTP साझा न करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि SIR फॉर्म भरवाते समय बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को किसी OTP की आवश्यकता नहीं होती। न कोई अधिकारी, न कर्मचारी और न ही BLO नागरिकों से OTP मांगते हैं। अगर कोई अज्ञात व्यक्ति फोन कर कहे आपके SIR फॉर्म से जुड़े मोबाइल पर आया OTP हमें बताइए तो तुरंत मना कर दें और कॉल काट दें। जरूरत पड़ने पर सीधे अपने BLO या निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें। यदि कोई व्यक्ति दबाव डालकर, धमकी देकर या किसी भी प्रकार से OTP मांगने की कोशिश करे तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। विभिन्न राज्यों की पुलिस ने भी इस नए ऑनलाइन स्कैम को लेकर लोगों को आगाह किया है और कहा है कि OTP साझा करना किसी भी ठगी को निमंत्रण देने जैसा है। SIR प्रक्रिया से जुड़ी इस नई साइबर ठगी को रोकने के लिए नागरिकों का सतर्क रहना बेहद जरूरी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 नवम्बर 2025