- विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में बेख़ौफ चंदन चोरों ने टीटी नगर थाना इलाके में कहीं और नहीं बल्कि वन विभाग के डीएफओ ऑफिस को अपना निशाना बना डाला। चोरों ने 74 बांग्ला जैसे वीवीआईपी और हाई सिक्योरिटी इलाके में स्थित वन विभाग के डीएफओ ऑफिस के कैंपस के अंदर से ही चंदन का पेड़ काट कर उड़ा दिया। हालांकि मामले में डीएफओ लोकप्रिय भारती का कहना है, कि ऑफिस के पीछे खेल विभाग का कोई कार्यालय है, पेड़ चोरी की घटना वहां की है, जो 17 तारीख को है। सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंची तो उसे पेड़ का कुछ हिस्सा मिला है, इसकी शिकायत टीटी नगर थाने में की गई है। वहीं घटना को लेकर एननएसयूआई नेता रवि परमार का कहना है, कि 74 बांग्ला बांग्ला जैसे शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र मैं वन विभाग के डीएफओ ऑफिस के कैंपस से ही पेड़ चोरी होना बेहद गंभीर घटना है। जो विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस विभाग पर जिले और प्रदेश के जंगलों व पेड़ों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है, चोरों ने उसी विभाग के कैंपस से ही पेड़ को काटकर चोरी कर लिया और इसकी भनक तक किसी को नही लगना काफी गंभीर है। पुलिस आरोपियों की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 20 नवंबर