क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


- छात्र-छात्राओं ने उठाया आनंद कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बिंझरा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम और बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह थे। सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 43 छात्राओं को साइकिल बांटी गई। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखने को मिली। बाल मेले में 15 आकर्षक स्टॉल लगाए गए। इनमें इडली, पाव-भाजी, गुपचुप, छोले भटूरे, देहाती बड़ा, भजिया, ब्रेड पकोड़ा, मंचूरियन, पास्ता व चाय-कॉफी जैसे व्यंजनों का आनंद छात्रों और अभिभावकों ने उठाया। स्टॉल में कूपन के माध्यम से खरीदारी की गई। कूपन आधारित प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इसमें प्रथम स्थान आदर्श ग्रुप, द्वितीय स्थान चांदनी ग्रुप और तृतीय स्थान प्रवीण ग्रुप ने प्राप्त किया। इस दौरान सरपंच चंद्रिका देवी पोर्ते, एसएमडीसी अध्यक्ष विष्णु यादव, सुरेश पोर्ते मौजूद रहे।