राष्ट्रीय
20-Nov-2025
...


दो अन्य भी गोली लगने से घायल, क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस कर रही जांच ऊना,(ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में युवा कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई। इस गोलीकांड में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ऊना भी रात को ही मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक ऊना जिला मुख्यालय में बुधवार देर रात एक निजी होटल के बाहर हुई गोलीबारी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद ने विकराल रूप ले लिया, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बताया जा रहा है कि होटल में दो अलग-अलग जन्मदिन की पार्टियां चल रही थीं, जिनमें शामिल कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह तकरार इतनी बढ़ गई कि मामला होटल के अंदर से सड़क तक जा पहुंचा और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। गोलीकांड में संतोषगढ़ निवासी कांग्रेस के युवा नेता आशु पुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। दोनों घायलों को चंडीगढ़ रेफर किया गया है। थोड़ी ही देर में अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में बदल गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ है, जिसमें गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी तथ्यों को स्पष्ट कर दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि जिन पक्षों के बीच में झड़प हुई है, वह दोनों आपस में परिचित थे। एसपी ने बताया कि उन्हें रात 12 बजे के करीब सूचना मिली थी कि रायजादा होटल के पास गोलियां चली हैं। मामले की जांच की जा रही है। वहीं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बर्थडे सेलिब्रेशन में गोलियां चली और एक युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को भी गैंगवार में एक युवक को गोलियां मारी गईं थी। ऐसी घटनाओं का क्रम हिमाचल प्रदेश के हर जिले में हो रहा है और हम चिंतित हैं कि कब कानून व्यवस्था सुधरेगी। ठाकुर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सिराज/ईएमएस 20नवंबर25