खेल
21-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। महिला विश्वकप जीतने के बाद से ही भारतीय टीम की क्रिकेटरों पर पैसे बरस रहे हैं। खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू पहले से कई गुना बढ़ गयी है और कई कंपनियों विज्ञापन के लिए कतार में हैं। अलग-अलग ब्रांड इन महिला क्रिकेटरों से जुड़ना चाहते हैं। इसी कारण कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास भी कई कंपनियों विज्ञापन के लिए पहुंच रही हैं। हरमनप्रीत ने विश्वकप में जबरदस्त प्रदर्शन कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हरमनप्रीत विश्व कप से पहले जहां आठ से ज़्यादा ब्रांड से जुड़ी थीं। वहीं अब उनके पास कई बड़ी कंपनियां विज्ञापन के लिए पहुंची हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हरमनप्रीत के पोर्टफोलियो में अब काफी नये ब्रांड जुड़ गये हैं और उन्हें पहले से तीन गुना अधिक राशि मिल रही है। यहां तक कि गैर-खेल पारंपरिक क्षेत्र के ब्रांड भी उनसे संपर्क कर रहे हैं और उनके साथ जुड़ना चाहते हैं।’ साल 2017 का फाइनल भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। इस खिताबी जीत ने खेल की लोकप्रियता के साथ ही ब्रांड की रुचि को भी बढ़ा दिया है। विश्व कप जीतने के बाद महिला क्रिकेट में रुचि और निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पहले जहां महिला खिलाड़ियों को कुछ सीमित ब्रांड ही लेते थे पर अब ऐसा नहीं है।’ स्थिति बदल रही है और ब्रांड महिला क्रिकेटरों को मजबूत, सक्षम और निपुण खिलाड़ियों के रूप में प्रदर्शित करने के महत्व को समझ रहे हैं। इससे महिला एथलीटों को लेकर अब तक जो धारणा थी वह भी बदल रही है। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2025