खेल
21-Nov-2025
...


सिडनी (ईएमएस)। आजकल जहां अधिक क्रिकेट होने के कारण कहा जा रहा है कि तीनों ही प्रारुपों में खेलना मानसिक और शारीरिक रुप से खिलाड़ियों को थका रहा है। वहीं अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि सही योजना और रणनीति बनाकर खेला जाये तो तीनों ही प्रारुपों से समन्वय बनाया जा रहा है। हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज़ों में से एक हैं और पैट कमिंस के साथ लगातार सभी फॉर्मैट खेले हैं पर इस बार फिट नहीं होने के कारण वह एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हैं। हेजलवुड ने कहा, मुझे लगता है कि सभी फॉर्मैट में खेलना काफी हद तक संभव है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अब बेहतर हो रहा है। इसमें लगातार नहीं खेलना पड़ रहा है। इसमें पांच मैचों की सीरीज में किसी खिलाड़ी को तीन मैच खेलने का विकल्प मिलता है। वहीं मैचों के बीच में घर जाकर खिलाड़ी तरोताजा हो जाता है। एक उन्होंने कहा, ...बस, एक हफ़्ते के लिए घर जाओ और उस समय का ज्यादा से ज्यादा आराम के लिए इस्तेमाल करो और तरोताजा होकर खेलना शुरु करें। हेजलवुड और कमिंस चोटों की वजह से पर्थ में पहला एशेज टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। तेज गेंदबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की एक बहुत साफ पॉलिसी है, जो खिलाड़ियों को अपने गेम चुनने की आजादी देती है। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2025