खेल
21-Nov-2025
...


मेलबर्न (ईएममएस)। ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग खेल रही दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर लिजेल ली ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। . विकेटकीपिंग में हुई गलती के बाद लिजेल ली पर कई आपत्तिजनका टिप्पणिायां की गयीं। होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में मुकाबले के दौरान उनपर मोटापे के लिए तंज कसे गये और उनका मजाक उड़ाया गया यह विवाद हरिकेंस की पारी के 8.3वें ओवर में एक रन-आउट से बढ़ा। स्ट्राइकर्स की बल्लेबाज ब्रिजेट पैटरसन ने लॉरेन स्मिथ की एक गेंद को कवर की ओर खेला और एक रन लेने दौड़ गयीं। वहीं स्टंप के पीछे तैनात लिजेल ली लड़खड़ा गईं ओैर रन आउट नहीं कर पायीं। विकेटकीपिंग में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिजेल ली बल्ले से भी विफल रहीं। हालाकि उनकी टीम हरिकेंस 135 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहीं। ली ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया और 100 एकदिवीसयस, 82 टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले, उन्होंने 36.42 की औसत से 3,315 वनडे रन और टी-20 में 1,896 रन बनाए. ली ने 8 जुलाई 2022 को सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2025