लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा विवाद छाये रहते हैं। इसी कड़ी में अब : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ को पाक बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी की नाराजगी भरी पड़ती जा रही है। लतीफ ने बार-बार टीमों के कप्तान बदले जाने पर नकवी की आलोचना की थी। जिसके बाद से ही वह कानूनी शिकंजे में फंसते जा रहे हैं। उनके खिलाफ राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी (एनसीसीआईए) ने भी मामला दर्ज किया है। लतीफ से इस्लामाबाद और लाहौर में दो मामलों को लेकर पूछताछ भी हुई है। पीसीबी के वरिष्ठ कानूनी प्रबंधक सैयद अली नकवी की शिकायत पर लतीफ के खिलाफ ये जांच शुरू की गई है। लतीफ ने सोशल मीडिय में लिखा था, ‘शाहीन शाह अफरीदी को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया है। फूट डालो और राज करो की नीति, धार्मिक, जातीय, क्रिकेट टीमों या वर्ग भेद जैसे भेदभाव पैदा करके और उनका फायदा उठाकर सत्ता हासिल करने और बनाए रखने की एक राजनीतिक रणनीति है। लतीफ ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो एक अच्छा कप्तान भी नहीं बना सकता। लतीफ ने पाक की ओर से 37 टेस्ट और 166 एकदिवसीय में क्रमश: 1381 और 1709 रन बनाए हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम पर एक सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में एनसीसीआईए ने मामला दर्ज किया है। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2025