व्यापार
21-Nov-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट एशियाई सहित अन्य बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आयी है। एशियाई बाजारों में गिरावट से घरेलू बाजारों पर भी दबाव आया। वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट ने भी बाजार गिरा है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर अधारित बीएसई सेंसेक्स टूटकर 85,347.40 अंक पर खुला। सुबह यह 77.03 अंक नीचे आकर 85,555.65 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाले नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 से ज्यादा अंक फिसलकर 26,109 पर खुला। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार गत दिवस गिरावट पर बंद हुए। डॉव जोन्स 0.84 फीसदी गिरा, एसएंडपी में 1.56 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा नैस्डैक 2.16 फीसदी गिरा। दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की तरफ से एक और ब्याज दर कटौती की संभावना को लेकर संशय बढ़ने से बाजार टूटा है। अमेरिकी बाजारों का प्रभाव एशियाई बाजारों पर भी हुआ। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 1.16 फीसदी गिरा वहीं हांगकांग का हैंग सेंग 1.82 फीसदी गिरा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.12 फीसदी नीचे आया। जापान का निक्केई भी 1.7 फीसदी गिरा। कोर मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2025