मुम्बई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा। इससे रुपया 89 के स्तर से नीचे खिसक गया। कारोबार के दौरान यह 78 पैसे की गिरावट के साथ ही 89.46 पर था। रुपए में आई यह गिरावट तीन महीने में सबसे अधिक है। घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से भी रुपया दबाव में आया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 88.67 पर खुला और कारोबार के दौरान यह 82 पैसे फिसलकर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 89.50 पर पहुंच गया। वहीं गत दिवस रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे नीचे आकर 88.68 पर बंद हुआ था। इससे पहले 30 सितंबर को रुपए कारोबार के दौरान 88.85 पर फिसला था। बंद भाव की बात करें तो रुपया 14 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। इससे पहले 30 जुलाई को भारतीय मुद्रा में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी, जब यह डॉलर के मुकाबले 89 पैसे टूट गई थी। ईएमएस 21 नवंबर 2025