दुर्ग (ईएमएस)। जिले के धनोरा निवासी देवेश प्रसाद साहू ने सीजीपीएससी में पूरे छग में टॉप कर जिले का गौरव बढाया है। सीजीपीएससी 2024 के नतीजे बिती देर रात घोषित किया गया जिसमें दुर्ग जिले के धनोरा के रहने वाले देवेश प्रसाद साहू ने इस परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 773.5 अंक प्राप्त कर नंबर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके कारण देवेश के परिवार सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है। देवेश के प्रथम आने की जानकारी मिलते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का देर रात तक तांता लगा रहा। देवेश साहू ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि अपनी परीक्षा की तैयारी तीन साल पूर्व ही कर दिये थे। इससे ग्रुप स्टडी पर फोकस किया। इससे दूसरे की कमी पता चल जाता था, जिससे सुधार कर सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखा और पूरा ध्यान पढाई में केन्द्रित रखा। नोटस के लिए एआई का भी सहारा लिया और इसी से स्टडी मटेरियल तैयार किया जिसके कारण मुझे सफलता मिली। घर में माता पिता ने पूरा सहयोग किया। किसी भी काम को लेकर कभी भी मानसिक दबाब नही बनाया। ईएमएस / 21/11/2025