बेंगलुरु (ईएमएस)। कर्नाटक ने करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैचों के लिए अपनी 16 सदस्यों वाली टीम में शामिल किया है। एलीट ग्रुप के ये मुकाबले 26 नवंबर से अहमदाबाद में खेले जाएंगे। देवदत्त अभी दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल है। ऐसे में अगर टीम प्रबंधन उन्हें रिलीज नहीं करता है, तो वह पहले के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। करुण ने रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच मैचों में 100.33 की औसत से दो शतकों के साथ 602 रन बनाए हैं, इसी कारण कर्नाटक ने उन्हें शामिल किया। कर्नाटक टीम अपना पहला मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी। जिसके बाद झारखंड के खिलाफ उसे दिन रात का मैच खेलना है। ग्रुप डी में दूसरी टीमें राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, सौराष्ट्र और त्रिपुरा की हैं। कर्नाटक टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, वैसाख विजयकुमार, विद्वाथ कवरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्य, शुभांग हेगड़े, प्रवीण दुबे, बीआर शरथ, देवदत्त पडिक्कल गिरजा/ईएमएस 22 नवंबर 2025