राज्य
23-Nov-2025
...


राजगढ़ और सीहोर के दुग्ध उत्पादक किसान की बेटियों को 11-11 हजार रूपए नगद, उपहार रूवरूप साड़ियां, कपड़े, सांची गिफ्ट पेक, फल-श्रीफल व मिठाइयों से भरे थाल सौंपे भोपाल(ईएमएस)। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी ने शनिवार 22 नवम्बर 2025 को राजगढ़ और सीहोर जिले के सांची दुग्ध उत्पादक किसान की दो बेटियों रूकमणि और रितु के शुभ विवाह में ‘‘सांची मायरा’’ (भात) का थाल सौंपा है। सौंपे गए थाल में 11-11 हजार रूपए नगद, उपहार रूवरूप साड़ियां, कपड़े, सांची गिफ्ट पेक, फल-श्रीफल व मिठाईयां शामिल है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं देव प्रबोधिनी एकादशी के शुभ अवसर पर ‘‘सांची मायरा’’ योजना की शुरूआत 01 नवम्बर 2025 सीहोर जिले से की गई थी। सांची मायरा योजना का उद्देश्य यही है कि अपने दुग्ध समिति सदस्यों को उच्चतम क्रय दर के साथ उनके दुख एवं सुख में हमेशा साथ खड़े है, ताकि दुग्ध उत्पादक किसान आर्थिक रूप से सशक्त बन सके। बेटियों से जोड़ा अटूट बंधन: श्री जोशी सीईओ श्री जोशी ने बताया कि सांची भात (मायरा) योजना से दुग्ध उत्पादक किसानों की बेटियों के परिवार का सांची परिवार से जोडने वाला एक अटूट बंधन है। दुग्ध उत्पादकों से सांची परिवार का रिश्ता केवल व्यावसायिक नहीं बल्कि भावनात्मक भी है। श्री जोशी ने बेटियों को वैवाहिक जीवन मंगलमय की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी बेटियां जिस परिवार में भी जाएं, वहां पर भी दुग्ध संध परिवार से जुडने के लिए सभी को प्रेरित करें। मामा का घर सांची परिवार: रूकमणि और रितु भोपाल सहकारी दुग्ध संघ अंतर्गत जिला राजगढ़ की दुग्ध समिति कुराबर के सदस्य गजराज सिंह राजपूत की सुपुत्री रूकमणि और जिला सीहोर की दुग्ध समिति बैरागढ़ खुमान के सदस्य दीनदयाल दास की सुपुत्री रितु ने सांची परिवार का मायरा स्वीकार करते हुए कहा कि सांची, हमारे मामा का घर है। मामा का यह उपहार हमारे ग्रहस्थ जीवन के प्रवेश होने का आर्शीवाद है। यह लोग रहे विवाह-उत्सव में शामिल भोपाल सहकारी दुग्ध संघ अंतर्गत राजगढ़ में दुग्ध उत्पादक किसान की बेटी के विवाह उत्सव में जिला नोडल अधिकारी हरिदास पटेल, प्रबंधक अमित शर्मा, पूर्व संचालक कमल सिंह जी गाथला, संचालक प्रतिनिधि हेमराज जी यादव मार्ग पर्यवेक्षक सत्य नारायण राठौर, क्षेत्रीय मार्ग पर्यवेक्षक समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि, संघ प्रतिनिधि, नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद सदस्य, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, शामिल रहे। सीहोर में दुग्ध उत्पादक किसान की बेटी के विवाह उत्सव में कृपाल सिंह दुगारिया जिला नोडल अधिकारी सीहोर, अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पर्यवेक्षक मूलचंद वर्मा, जगदीश गौर, पंकज गौर, सचिव महेश दास, सुरेश पाटीदार श्यामपुर एवम् अन्य सचिव शामिल हुए।