बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात कहने वालों पर कार्यवाही करिए भोपाल (ईएमएस)। भाजपा की नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पश्चिम बंगाल में बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात करने वालों पर कार्यवाही की बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की है। उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि खुदा, इबादत, इस्लाम के नाम पर मस्जिद बने हम सम्मान करेंगे लेकिन बाबर के नाम से बनी हुई इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था, ईंटे भी गायब हो गई थीं। उन्होंने आगे लिखा है कि मेरी मित्र ममता बनर्जी जी को सलाह है कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात कहने वालों पर कार्यवाही करिए, बंगाल एवं देश की अस्मिता एवं सद्भाव के लिए आपकी भी जिम्मेवारी है।