मतदाता सूची के विशेष गहन निरीक्षण (एसआईआर) अभियान का लिया जायजा दमोह (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में मतदात सूची के विशेष गहन निरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आज ग्राम पठारी एवं दमोह नगर के सुभाष कॉलोनी एलआईसी के पास सामुदायिक भवन में चल रहे गणना प्रपत्र कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ग्राम पठारी के बीएलओ से चर्चा के दौरान बताया गया 59 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है। उन्होंने बताया हम कार्य कर रहे हमें सहायक भी मिले हैं, कोई विशेष समस्या नहीं है। इसी प्रकार दमोह नगरीय क्षेत्र के सुभाष कालोनी सामुदायिक भवन में चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान शिविर का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद बीएलओ साहिबान से चर्चा की उनकी बाते व समस्याएं सुनी तथा मौके पर मौजूद एसडीएम आर.एल बागरी को निर्देशानुसार सहायक कल से ड्यूटी लगाने व उपलब्ध सुनिश्चित करने दिए निर्देश। ईएमएस / 23/11/2025