भिलाई (ईएमएस)। दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में- 24 नवंबर को राज्य कीभाजपा सरकार द्वारा अत्यधिक बढाये गये बिजली बिल दर के विरोध में बजली विभाग में कांग्रेस ऊंट को लेकर प्रदर्शन करेगी । इस संबंध में आज दुर्ग जिले के एडीएम अभिषेक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी । ज्ञापन सौंपने वाले में प्रवक्ता नासिर खोखर , अय्यूब खान , मोहित वाल्दे, राम सूर्यवंशी, पालेश्वर ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने एडीएम दुर्ग को ज्ञापन सौपे। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और बिजली विभाग राज्य की जनता के साथ धोखा कर रहे है । पहले 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ योजन को खत्म कर 100 यूनिट को बिजली हॉफ किया गया अब पूरे प्रदेश में कांग्रेस और आम जनता के विरोध को देखते हुए 200 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ कर जनता के साथ छल किया गया है । प्रदेश की भाजपानीति सरकार जनता को महंगाई में राहत देने में विफल है , 400 यूनिट बंद कर 200 यूनिट करना , सीधा सीधा ऊंट के मुंह में जीरा के समान है , इसलिए सोमवार को जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर जिले के वरिष्ठ नेताओं पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, दीपक दुबे , पूर्व महापौर आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल,राजीव गुप्ता देवेंद्र देशमुख , विक्रांत अग्रवाल, महेंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर, शिवकुमार वर्मा, प्रमोद राजपूत, हीरा वर्मा, प्रकाश ठाकुर, दुर्गा गजबे, मनोज, प्रदीप चन्द्राकर, रिवेंद्र यादव, सहित अन्य नेताओं के साथ बड़ा प्रदर्शन करेगी । श्री ठाकुर ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व ही वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लाखो उपभोक्ताओं के जेब का परवाह न करते हुवे उक्त 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना में कटौती करते हुवे सिर्फ 100 यूनिट बिजली में ही हाफ बिजली प्रदान करने का निर्णय ले लिया गया तो हम सबने मिलकर इस निर्णय का विरोध करते हुवे आन्दोलन भी किये थे और मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को लालटेन सौप कर विरोध दर्ज कराया था, पूरे प्रदेश में उक्त निर्णय के खिलाफ आन्दोलन के बाद से बैकफुट पर आई भाजपा सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना के तहत मामूली बढ़ोतरी करते हुवे 100 यूनिट को बढ़ाकर 200 यूनिट किया गया है जो ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है। अत: पूर्व में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लागू 400 यूनिट तक बिजली बिल में हाफ योजना को पुन: बहाल करने की मांग तथा भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल के नाम पर छत्तीसगढ की जनता के साथ किये जा रहे लगातार अन्याय के खिलाफ 24 नवंबर सोमवार को सुबह 11 बजे बिजली ऑफिस के सामने पटेल चौक दुर्ग में ऊंट के मुंह में जीरा खिला-कर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। ईएमएस / 23/11/2025