क्षेत्रीय
23-Nov-2025


बिना बिजली बंद किये और बिना सुरक्षा के खंभे पर चढाये, करंट लगने से मिस्त्री गिरा निचे जेवरा सिरसा सीएसईबी अब झाड रहा पल्ला कि हमने उसे काम पर नही बुंलाया भिलाई (ईएमएस)। जेवरा सिरसा में स्थित सीएसईबी के लापरवाही के कारण एक उसके निजी लाईनमेन की करंट लगने के कारण बिजली खंभे से गिरने सेा मौत हो गई। इससे गुस्साये ग्रामवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ हल्ला बालते हुए लाईनमेन के परिवार को 10 लाख रूपये मुआवजा देने व उसके लडके को बिजली विभाग में सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर सडक पर चक्काजाम कर दिये। जबकि बिजली विभाग इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए चक्काजाम कर रहे लोगों की मांगे मानने से इंकार कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उनकेअधिकारियों का कहना है कि उन्होने प्राईवेट कर्मचारी लाईनमेन को काम करने के लिए हमने नही बुलाया है। जबकि जिस बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ लाईनमेन हमेशा काम करने जाता था और आज भी काम करने गया था उस कर्मचारी टेकराम ने पहले कहा कि अधिकारियों के कहने पर मै उसको बुलाया और बाद में कहने लगा कि अधिकारियों ने नही मैने बुलाया। बिजली विभाग की लापरवाही कोई पहली बार नही है इस प्रकार के मामले हमेशा सामने आते रहता है। विभाग के अधिकारियों द्वारा खंभे पर चढने के लिए निजी बिजली मिस्त्री को बुलाते है और उनकोसुरक्षा का इंतजाम नही करते, न ही उनको कमर बांधने के लिए रस्सी देते है ना ही ग्लोब्स देते है और बिना सुरक्षा के कार्य करतवाते है जिसके कारण अब तक दुर्ग जिले में ही कितने लोगों की मौत हो चुकी है। आज दुर्ग के जेवरा सिरसा में इसी प्रकार का मामला सामने आया जहां सीएसईबी के अधिकारियों द्वारा जेवरा सिरसा के एक प्राईवेट रूप से पिछले 30 सालों से काम करवाते थे। आज भी बिजली विभाग के कर्मचारी टेकराम पटेल संतोष ठाकुर को घर से बुलाकर ले गया और लाईट नही होने के कारण उसे खंभे पर बिना सुरक्षा रस्सी और ग्लोब्स दिये और बिना बिजली बंद किये चढा दिया जिसके कारण संतोष ठाकुर खंभे से नीचे गिर गया और उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इससे मृतक संतोष ठाकुर के परिजनों और पूरे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और 10 लाख रूपये मुआवजा देने व उसके पुत्र को नौकरी देने की मांग को लोकर सडक पर चक्काजाम कर दिये। ईएमएस / 23/11/2025