क्षेत्रीय
23-Nov-2025


इन्द्रजीत के नेतृत्व में तीन बेटियों के विवाह के लिए दिये 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि भिलाई (ईएमएस)। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सिर्फ परिवहन ही नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी यह संस्था सबसे आगे है। अपनी ऊंची सोच और सेवा भाव के कारण लगातार प्रदेश में मिसाल बनते जा रहे है। इनके सामाजिक कार्यों और लोगों की मदद करने के लेकर पूरे प्रदेश के लोग इन्द्रजीत सिंह और उनकी समिति की जमकर तारीफ कर रहे है। अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटूÓ के निर्देश पर एसोसिएशन ने तीन जरूरतमंद बेटियों सौ.का. स्वेता पिता: मदन सिंह सेक्टर-11 खुर्सीपार, सौ.का. नेहा पिता रमेश तिवारी जोन-2 खुर्सीपार, सौ.का. पूर्वा महार पिता: नंद किशोर के विवाह हेतु प्रत्येक को 25-25 हजार रूपये की नगद सहायता प्रदान की करते हुए उनको बधाई दी। सहायता प्राप्त करने वाली कन्याओं और उनके परिजनों ने एसोसिएशन को दिल से शुक्रिया अदा किया। समाज में नई पहचान बना रहा यह सराहनीय कदम:- एसोसिएशन की यह निरंतर मदद समाज में एक अलग मुकाम बना रही है। बेटियों के विवाह में सहयोग देने की यह परंपरा लोगों से आशीर्वाद और सम्मान भी अर्जित कर रही है। यह पहल न सिर्फ भिलाई, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की संस्थाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। साथ ही, एसोसिएशन के साथ काम कर रहे कर्मचारी भी इस मानवीय सोच से प्रेरित होकर, जरूरत पडऩे पर मिलने वाली आर्थिक सहायता से स्वयं को सुरक्षित और मजबूत महसूस करते हैं। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटूÓ,संरक्षक: प्रभुनाथ मिश्रा, महेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, बलजिंदर सिंह बिल्ला, कार्यकारिणी अध्यक्ष: अनिल चौधरी महासचिव: मलकित सिंह लल्लूÓ कोषाध्यक्ष: जोगा राव,अन्य सदस्य: सुनील चौधरी, पंकज सिंह, शहनवाज़ कुरैशी, सोम सिंह, वाजिद अंसारी, सुनील यादव, रिज्जू सिंह, गुरप्रीत सिंह, रमन राव, गुरमीत सिंह, इंद्रजीत चिंटू उपस्थित थे। ईएमएस / 23/11/2025