क्षेत्रीय
23-Nov-2025
...


दमोह (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण केंद्र-पथरिया (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम-बकेनी में नवीन 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय श्री लखन पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), माननीय श्री राहुल सिंह (सांसद दमोह) की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजीता गौरव पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष), डॉ. श्रीमती मंजू धर्मेंद्र कटारे (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), अध्यक्ष नगर पालिका-पथरिया, मंडल अध्यक्ष-पथरिया, श्री सुभाष नागेश्वर, अधीक्षण अभियंता, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र दमोह के निर्देषन में, श्री प्रवीण कुल्हारे, कार्यपालन अभियंता, श्री मोहन सुल्या, कार्यपालन अभियंता, सरपंच ग्राम पंचायत-बकेनी ओैर अन्य जन-प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। माननीय सांसद महोदय और माननीय मंत्री महोदय द्वारा नवीन कंट्रोल रूम के पैनल का बटन दबाकर उपकेन्द्र चालू कर विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया। तत्पष्चात् सम्पूर्ण नवीन विद्युत उपकेंद्र परिसर का भ्रमण कर उपकेन्द्र से निर्गमित फीडरों तथा उपकरणों का जायजा लिया गया। अधीक्षण अभियंता दमोह द्वारा अवगत कराया गया कि नवीन विद्युत उपकेंद्र 5 एम.व्ही.ए. का पावर ट्रॉसफार्मर स्थापित किया गया है। जिससे 03 नंबर 11 के.व्ही. फीडर संचालित होंगे। नवीन विद्युत उपकेंद्र का निर्माण आर.डी.डी.एस. योजना के अंतर्गत रू. 354.50 लाख की लागत से मेसर्स-ए.के. इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी वाराणसी द्वारा किया गया है। जिसके निर्माण हो जाने से 21 ग्राम यथा-बेलखेड़ी, आबूखेड़ी, ममरखा, चौथा बम्होरी, सेमरा, छापरी, बकेनी, मारा, छिरका, इटवा, सदगुवां, खैरो, विपतपुरा, मारा कालोनी, बेलखेड़ी कालोनी, खिरिया शंकर, झागरी, कोटरा एवं लोहार पिपरिया इत्यादि ग्रामों में आ रही वोल्टेज समस्या दूर होगी। वर्तमान फीडर की लम्बाई कम होने एवं लोड विभक्तिकरण से न केवल वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा अपितु लाइन फाल्ट शीघ्र सुधाराने में मदद् मिलेंगी। नवीन विद्युत उपकेंद्र के लोकार्पण में माननीय सांसद महोदय और माननीय मंत्री महोदय द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान शासन द्वारा संचालित समाधान योजना एवं पी.एम. सूर्य घर तथा सोलर पंप योजना की विस्तृत की जानकारी उपस्थित ग्रामवासियों को दी गई। जिसमें समाधान योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अधिभार (सरचार्ज) में छूट का लाभ लेकर बिल भुगतान करने हेतु प्रेरित किया गया। उपकेन्द्र के लिए भूमि दान करने वाले बकेनी निवासी श्री शंकर पटेल का मान्नीय मंत्री महोदय एवं सांसद महोदय द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। नवीन विद्युत उपकेन्द्र बकेनी के लोकार्पण समारोह में सहायक अभियंता-पथरिया श्री सी.पी. चोपड़ा, सहायक अभियंता श्री संदीप पटेल, कनिष्ठ अभियंता श्री ऋषि पटेल, श्री जमुना प्रजापति, अन्य विभागीय कर्मचारियो के साथ ठेकेदार श्री नवीन चौरसिया और विशाल जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री पी.एल. विष्वकर्मा (स्टेनो) द्वारा एवं आभार श्री मोहन सुल्या, कार्यपालन अभियंता (एस.टी.एम/एस.टी.सी) संभाग-दमोह द्वारा किया गया। ईएमएस / 23/11/2025