राज्य
24-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जिले के 5 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है। इनमें सब जूनियर केटेगरी में मेहुल प्रधान, जूनियर केटेगरी में प्रयांश सिंह कंवर, नितेश कुमार बरेठ, करण कुमार यादव व सीनियर केटेगरी में अमित कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं। खेलो के इस महाकुंभ में भारत के साथ ही नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यांमार, अफगानिस्तान के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आयरन खेलों के पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य ने अपना दबदबा कायम रखा है। भूटान की राजधानी थिंपू में संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एसबीकेएफ) इंटरनेशनल गेम्स की ओर से आयोजित किया। 24 नवंबर / मित्तल