राज्य
24-Nov-2025
...


* खिलाड़ी हुए पुरस्कृत कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तानाखार में भलपहरी-तानाखार क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इसमें तानाखार की टीम विजेता और रामपुर की टीम उपविजेता बनी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष माधुरी देवी तंवर, विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, पूर्व जनपद सदस्य विजय दुबे, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु यादव, जे.पी. सिंह, शिव शंकर उईके, सरपंच तीज बाई बिंझवार, सखाराम बिंझवार आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। इससे सामाजिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इसके बाद विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। 24 नवंबर / मित्तल