दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। धर्मेंद्र ने सन 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में कदम रखा था। शुरुआती दौर में उन्होंने अनपढ़, बंदिनी, अनुपमा और आया सावन झूम के जैसी फिल्मों में आम आदमी के किरदार निभाए। बाद में वे एक्शन और कॉमेडी के बड़े स्टार बने. शोले, धरम वीर, चुपके चुपके, मेरा गांव मेरा देश और ड्रीम गर्ल जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने लीड रोल किए। हाल ही में वे शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में वे नजर आए थे। उनकी अगली फिल्म इक्कीस है, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। धर्मेंद्र ने अपने करियर में सदा बहार अभिनेता बलराज साहनी, राज कपूर, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के साथ काम किया। साथ ही धर्मेंद्र आज की पीढ़ी के कलाकारों के साथ भी फिल्मों में नजर आए। उन्होंने रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट सहित अन्य कलाकारों के साथ भी काम किया। धर्मेंद्र ने सन 1960 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू किया था और अब तक फिल्मों में एक्टिव रहे। एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया और खूब दौलत भी कमाई। उन्हें फिल्मी दुनिया का ही-मैन कहा जाता था। धर्मेंद्र कई दशक फिल्मों में काम किया । उन्होंने फिल्म आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, राजा जानी , जुगनू, यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, गुलामी, हुकूमत, आग ही आग, ऐलान-ए-जंग और तहलका में अपने काम का लौहा मनवाया। सन 1990 के दशक के अंत में, वह कई सफल और प्रशंसित फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाते हुए दिखाई दिए। इन फिल्मों में,प्यार किया तो डरना क्या, लाइफ इन ए… मेट्रो, अपने, जॉनी गद्दार, यमला पगला दीवाना और इधर कुछ सालों में वे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया शामिल है। सन 1997 में, उन्हें बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला। वह भारत की 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे, और भारतीय जनता पार्टी से राजस्थान के बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। धर्मेंद्र ने मात्र 19 वर्ष की आयु में सन 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी, जिससे उनके चार बच्चे हुए, दो बेटियां और दो बेटे। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार्स बने। फिर उन्होंने दूसरी शादी सन 1980 में फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी से की, इस शादी से उनकी दो बेटियां हुईं- ईशा देओल और अहाना देओल। ईशा ने भी फिल्मों में काम किया है। धर्मेंद्र को फिल्मों में पहला ब्रेक डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी ने दिया था। फिल्म थी दिल भी तेरा हम भी तेरे और यह 1960 में रिलीज हुई। इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को सिर्फ 51 रुपये मिले थे। इस फिल्म के बाद भी धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी के साथ जितनी भी फिल्में कीं, उसके लिए नाम मात्र ही पैसे लिए। उनके कुल 6 बच्चे हैं और 13 नाती-पोते हैं। सन 2025 की शुरुआत में उनकी कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी। धर्मेंद्र की बाईं आंख का कॉर्निया डैमेज हो गया था, जिसका बाद में ट्रांसप्लांट किया गया था। इससे पहले 2018 से 2020 के आसपास धर्मेंद्र को कई बार मांसपेशियों में खिंचाव और कमर दर्द की की शिकायत हुई थी। उन्हें कमजोरी भी आ गई थी। उन्होंने अपने जीवन का आखिरी समय अपने फार्म हाऊस में खेती कार्य करते हुए बिताया। सदा बहार फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र को मेरा शत शत नमन। (लेखक वरिष्ठ साहित्यकार व चिंतक है) ईएमएस / 24 नवम्बर 25