राज्य
24-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) पुलिस का खौफ खत्म होने के साथ ही अब शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वे घर में घुसकर गुंडा टैक्स वसूलने पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का सामने आया है जिसमें गुंडों ने घर में घुसकर घर मालिक से दो हजार रूपए महीना गुंडा टैक्स देने की धमकी दी।‌ यही नहीं जब घर मालिक ने रूपए देने से मना किया तो बदमाशों ने उसे जमकर पीटा और चाकू अड़ाकर धमकाया। धमकी के बाद आरोपी भाग गए। मामले में फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार स्वतंत्र कुमार पिता अरविन्द कुमार शर्मा निवासी स्नेह नगर ने आरोपी राज जामौद और रितिक काजदे के खिलाफ केस दर्ज कराते पुलिस को बताया कि यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे हुई। किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर उक्त दोनों बदमाश उनके घर के दरवाजे पर खड़े थे। दोनों ने आते ही उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया और कहा कि विक्कू को बाहर निकालो..? जब उन्हें गालियां देने का कारण पूछा, तो एक बदमाश ने उन्हें सीने पर धक्का देकर मारपीट की। एक ने चाकू अड़ा दिया। धमकाते हुए कहा कि यदि यहां रहना है तो हमें दो हजार रुपए महीने का गुंडा टैक्स देना पड़ेगा। उन्होंने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने अपने और साथियों को मौके पर बुलाने के लिए फोन लगाने शुरू कर दिए थे। लेकिन उनके द्वारा शोर मचाने पर वे वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 24 नवंबर 2025