देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड क्रांति दल दिव्यांग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सुमित डंगवाल ने कहा है कि लाडपुर रिंग रोड सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक लाइटों की सुविधा उपलब्ध न होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन सड़कों पर छोटी बड़ी गाड़ियों के बढ़ने से ट्रैफिक समस्या पर जोर दिया गया और जिसमें छोटे-बड़े वाहन शिक्षण संस्थान के वाहन और अन्य अधिक वाहन सम्मिलित है और समय को देखते हुए सड़कों पर कई जगह ट्रैफिक लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं है जैसे जोगीवाला चैक, मोथरोवाला बाईपास, रायपुर रोड, शांति विहार काली मंदिर के पास लाडपुर रिंग रोड के पास इन जगहों पर ट्रैफिक लाइट सुविधा उपलब्ध नहीं है जिन जगह उपलब्ध है वहां पर समय-समय पर ट्रैफिक लाइट बंद मिलती है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है, वहीं रात्रि के समय दर्शन लाल चैक के पास मैजिक व विक्रम स्टैंड और ई रिक्शा स्टैंड है जिसमें ऊपर से आने वाले वाहन तीन-तीन लाइन लगाकर रखते हैं जिससे ट्रैफिक की समस्या आम आदमी के लिए मुसीबत का कारण बन जाती है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/24 नवम्बर 2025