देहरादून (ईएमएस)। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एड्वा) महिलाओं पर ऋण ग्रसिता एवं बढ़ रही हिंसा के खिलाफ व्यापक स्तर पर आंदोलन को तेज करेगी। इस अवसर पर समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष इन्दू नौडियाल ने बताया कि महिलाओं की ऋण ग्रसिता के सवाल पर महिला समिति द्वारा राष्ट्रीय कन्वेंशन आयोजित की गई और जिसमे महिला समिति ने विभिन्न स्तरों पर मांगों का सूत्रीकरण कर आन्दोलन के माध्यम से केन्द्र, राज्य व भारतीय रिजर्व बैंक को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। इस दौरान जनवादी महिला समिति की बैठक जिला कार्यालय में समिति की जिलाध्यक्ष माला गुरूंग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल ने दून में सम्पन्न हुई आठवें राज्य सम्मेलन में लिये गये फैसले के सन्दर्भ में अवगत कराया। उन्होंने जनवादी महिला समिति के बिस्तर पर जोर दिया तथा महिलाओं के सवाल पर संघर्ष तेज करने का आह्नान किया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/24 नवम्बर 2025