राष्ट्रीय
25-Nov-2025
...


-कोच में केवल मोबाइल, लैपटॉप या पावर बैंक जैसे डिवाइस की है अनुमति नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत में ट्रेन में कुछ यात्री अजीब-ओ-गरीब चीजें साथ लेकर सफर करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक महिला यात्री कोच में इलेक्ट्रिक केतली लगाकर मैगी बनाती नजर आई, जिसके बाद रेलवे ने उस पर कार्रवाई कर दी। यह पहली घटना नहीं है, लेकिन इसे गंभीरता से लिया गया है क्योंकि ट्रेन कोई निजी जगह नहीं बल्कि पब्लिक सर्विस है। भारतीय रेलवे ने तय किया कि यात्रियों को कोच में केवल मोबाइल, लैपटॉप या पावर बैंक जैसे लो-वॉटेज डिवाइस इस्तेमाल करने की अनुमति है। ट्रेन की पावर सप्लाई घरेलू सिस्टम जैसी नहीं होती, इसका लोड फिक्स होता है और कोच की वायरिंग उसी हिसाब से की जाती है। इलेक्ट्रिक केतली, इंडक्शन, हीटर या अन्य हाई-वॉटेज उपकरण ज्यादा लोड खींचते हैं। इससे ओवरलोडिंग, शॉर्ट सर्किट, धुआं फैलना और आग जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। कोच में सैंकड़ों लोग सफर करते हैं, इसलिए रेलवे इसे गंभीर सुरक्षा खतरे के रूप में देखता है। रेलवे एक्ट के सेक्शन 153 के तहत किसी भी हाई-वॉल्टेज उपकरण का इस्तेमाल करने पर जुर्माना और छह महीने तक की सजा हो सकती है। अगर इस हरकत से कोच में आग या धुआं फैलता है, तो सेक्शन 154 लागू होता है, जिसमें जुर्माना और दो साल तक की सजा का प्रावधान है। रेलवे का संदेश साफ है कि ट्रेन में केवल सुरक्षित उपकरण ही इस्तेमाल करें। किसी भी नियम का उल्लंघन यात्रियों और ट्रेन की सुरक्षा दोनों के लिए खतरा पैदा कर सकती है। सिराज/ईएमएस 25 नवंबर 2025