क्षेत्रीय
25-Nov-2025
...


- इस बार 135 भट्टियाँ लगाई गई - स्वयंसेवक दिन-रात निःशुल्क सेवा में जुड़े - श्रीदेव खंडेराव जी का मेला 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी नगर में श्रीदेव खंडेराव जी का ऐतिहासिक मेला 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस मेले की खास परंपरा के अनुसार, मनौती पूरी होने पर श्रद्धालु नंगे पैर आग के अंगारों से होकर गुजरते हैं। मंदिर के पुजारी मोहित बैद्म ने बताया कि कई वर्षों से यह परंपरा चल रही है और इस बार मेले की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मेले में इस बार 135 भट्टियाँ लगाई गई हैं। अनुमान है कि प्रतिदिन लगभग 125 श्रद्धालु अग्निकुंड से गुजरेंगे। पूर्णिमा तक यह संख्या 1200–1300 तक पहुंच सकती है। नगर के 30 स्वयंसेवक दिन-रात निःशुल्क सेवा में जुड़े रहते हैं, जिससे यह आयोजन सफल होता है। खास बात यह है कि इस वर्ष मुस्लिम समुदाय के 4 श्रद्धालु भी अग्निकुंड से निकलेंगे। विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने सभी विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नारायण राव वैद्य ने बताया कि सांसद राहुल लोधी, सांसद लता बानखेडे और कई जनप्रतिनिधि भी मेले में शामिल होंगे। कहाँ है यह मंदिर? श्रीदेव खंडेराव जी का प्राचीन मंदिर सागर से 65 किमी दक्षिण और नरसिंहपुर से 75 किमी उत्तर में देवरी कलां में स्थित है। हर वर्ष अगहन शुक्ल चम्पाछठ से पूर्णिमा तक यहाँ दिव्य मेला लगता है, जिसमें भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर अग्निकुंड पर चलने की परंपरा निभाते हैं।