- सांसदों ने कहा कि यह मुस्लिम समुदाय का अपमान - संसद में बुर्का और चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर बैन - यह हरकत नफरत फैलाने वाली कैनबरा(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया की संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने दक्षिणपंथी सांसद पॉलिन हैनसन को सात 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। वे संसद में बुर्का पहनकर आईं थीं, जिसका काफी विरोध हुआ। कई सांसदों ने कहा कि यह मुस्लिम समुदाय का अपमान है। हैनसन संसद में बुर्का और चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर बैन लगाने का प्रस्ताव लाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने विरोध जताने के लिए बुर्का पहन लिया। मुस्लिम सांसदों ने उन पर नस्लवाद और धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि हैनसन की हरकत नफरत फैलाने वाली है और इससे समाज में फूट पड़ती है। उन्होंने कहा कि हैनसन ने लगभग 10 लाख मुस्लिम ऑस्ट्रेलियाई लोगों का अपमान किया है। सीनेट में हैनसन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव 55-5 से पास हो गया।