चंडीगढ़/इंदौर (ईएमएस)। महिला अंडर-23 टी20 ट्रॉफी, एलीट ग्रुप के एक मैच में मध्य प्रदेश ने बिहार पर अभ्यास मैच जैसी एकतरफा 9 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज कर अपने नेट रन रेट को आसमान पर पहुँचा दिया। मध्य प्रदेश की गेंदबाजों ने पहले तो बिहार को 20 ओवर में केवल 72/9 के मामूली स्कोर पर बाँध दिया, जहाँ आयुषी शुक्ला (3/15), शुचि उपाध्याय (2/16) और संस्कृति गुप्ता (2/3) ने मिलकर बिहार के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए, मध्य प्रदेश की सलामी बल्लेबाजों ने जैसे टी-20 को टी-10 बना दिया। अनुष्का शर्मा (37)* और आयुषी शुक्ला (32)* ने आतिशी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 9.3 ओवर (57 गेंद) में 76/1 का स्कोर बनाकर मैच समाप्त कर दिया। कनिष्का ठाकुर के सस्ते में आउट होने के बाद, अनुष्का और आयुषी ने मिलकर 66 रनों की अटूट और विस्फोटक साझेदारी की, जहाँ अनुष्का का स्ट्राइक रेट 160.87 और आयुषी का 133.33 रहा। :: संक्षिप्त स्कोर :: बिहार पारी : 72/9 (20.0 ओवर; निकी कुमारी 18; आयुषी शुक्ला 3/15, शुचि उपाध्याय 2/16) मध्य प्रदेश पारी : 76/1 (9.3 ओवर; अनुष्का शर्मा 37*, आयुषी शुक्ला 32*; वैदेही यादव 1/17) प्रकाश/25 नवम्बर 2025