राज्य
25-Nov-2025
...


रायसेन एसपी मुख्यालय अटैच, मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश भोपाल (ईएमएस) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात 8.15 बजे पुलिस हैडक्वार्टर पहुँचे। जहां उन्होंने आला अधिकारियों की ली बैठक ली। बैठक में सीएस, डीजीपी, एडीजी इन्टेलिजेंस , पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्रीने पुलिस अधीक्षक रायसेन को मु यालय अटैच करने के निर्देश दिए। मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्रीने रायसेन जिले में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने और मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की ढीली कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की.। इसके साथ ही भोपाल में पिछले दिनों हुई वारदात को लेकर पुलिस कमिश्नर से जबाव-तलब किया। उन्होने पुलिस कमिश्नर से सभी वारदातों की विस्तृत जानकारी ली.। मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश मुख्यमंत्रीने पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए। मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए। डॉ यादव ने कहा कि पुलिस सडक़ों पर उतरे, किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें.। गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें। ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं. निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कारवाई क रें । दो थाना प्रभरी को हटाया वही दूसरी और पुलिस कमिश्नर भोपाल नें कार्रवाई करते हुए दो थाना प्रभारी को हटा दिया इसमें टीला जमालपुरा थाने के कार्यवाहक निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह एवं मिसरोद थाना के निरीक्षक संदीप पवार है। आशीष पाराशर/25नवंबर2025